Tamil Nadu Election 2021: MK Stalin के बेटे Udhayanidhi Stalin का बड़ा दावा | वनइंडिया हिंदी

2021-03-22 53


The DMK and AIADMK are campaigning heavily in the Tamil Nadu assembly elections. It is believed that there will be a tough fight between the two parties in this election, tell that Udayanidhi Stalin, son of Karunanidhi's grandson and DMK chief MK Stalin, is going to contest for the first time. The party has fielded him from the Chepak-Thiruvallikeni seat. This seat is occupied by DMK. Excluding the 1991 elections, only the dmk candidate always wins from here. Udayanidhi Stalin has claimed that DMK is going to win more than 200 seats in this time elections.

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में डीएमके और एआईएडीएमके जमकर प्रचार कर रही हैं। माना जा रहा है कि इस चुनाव में दोनों पार्टियों में कड़ा मुकाबला होगा, बता दें कि करुणानिधि के पोते औऱ DMK प्रमुख एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन पहली बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं। पार्टी ने उन्हें चेपक-थिरुवल्लिकेनी सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। इस सीट पर DMK का कब्जा है। साल 1991 के चुनावों को छोड़ दिया जाए तो यहां से हमेशा dmk उम्मीदवार ही जीत दर्ज करता है। उदयनिधि स्टालिन ने दावा किया है कि इस बार के चुनावों में डीएमके 200 से अधिक सीटें जीतने वाली है

#TamilNaduElection2021 #UdhayanidhiStalin

Videos similaires